प्रमुख खबरें

मुंबई में 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण: जान बचाने बालकनी से लटके लोग, नीचे गिरने से एक की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक निर्माणाधीन 60 मंजिला बिल्डिंग (60 storey building under construction) में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले बिल्डिंग के 19वें मंजिल पर लगी थी, जो अब वह फैलकर 25वीं मंजिल तक पहुंच गई है। सूचना के आधार फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की हर कोशिश में जुटी हुई हैं। घटना मुंबई के करी रोड इलाके के माधव पलव मार्ग की है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर आग लगते ही भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने save lives() के लिए बालकनी में लटक गए। वहीं एक व्यक्ति बालकनी से लटकने की कोशिश में नीचे भी गिर गया। बालकनी से लटके शख्स 30 साल के अरुण तिवारी को आनन-फानन में KEM अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।





बताया जाता है कि आग 19वीं मंजिल पर लगी और तेजी से फैली। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और धुएं का गुबार भी उठने लगा। अरुण के नीचे गिरने की भयावह घटना का वीडियो भी सामने आया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। जिस इमारत में आग लगी है वह आवासीय इलाके में है। इसके आसपास अन्य कई इमारतें भी मौजूद हैं। भले ही इमारत में ज्यादा लोग न हों, लेकिन आग से आसपास के अपार्टमेँट में रह रहे लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button