प्रमुख खबरें

दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में लगी भीषण आग: 58 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में गुरुवार तड़के चांदनी चौक (Chandni Chowk) की लाजपत राय मार्केट (Lajpat Rai Market) में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक यह भीषण आग (fierce fire) एक दुकान में लगी है। आग की जद में आने से 58 दुकानें जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। खबर के मुताबिक आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के मुताबिक, लाजपत राय मार्केट में आग लगने की घटना में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।





सुबह 04.43 बजे लगी थी आग
बताया जा रहा है कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह 04:43 बजे आग लगने के बारे में फोन पर सूचना मिली। इसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button