खेल

दो दिन इसलिए बहुत महत्वपूर्ण  हैं आईपीएल के मुकाबले के नतीजे 

शारजाह/अबुधाबी ।  आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में अपने विजयी क्रम जारी रखने के लिए यहां गुरुवार को आईपीएल 14 के 44वें मैच में पहले नंबर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और आठवें नंबर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आपस से भिड़ेगी। चेन्नई जहां हैदराबाद को हरा कर नॉकआउट (Knock Out) चरण के लिए टिकट कटाना चाहेगा।  वहीं हैदराबाद का मकसद इस मैच को जीत कर सम्मानजनक तरीके से अपना आईपीएल 2021 अभियान खत्म करना होगा।
चेन्नई जहां यूएई (UAE) में खेले गए दूसरे चरण के अपने पिछले तीनों मुकाबले जीत कर आ रही है, वहीं हैदराबाद ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि तुलना के लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी है, लेकिन क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में कुछ भी हो सकता है। इस मैच में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है, अगर हैदराबाद चेन्नई को हरा देता है जाे इस सीजन में अब तक सबसे मजबूत टीम लगी है। निश्चित रूप से हैदराबाद नॉकआउट दौड़ से बाहर है, लेकिन वह अपने आखिरी मुकाबले जीत कर खुद को आखिरी पायदान से ऊपर लाना और अन्य टीमों का काम बिगाड़ना चाहेगा। चेन्नई इस जीत के साथ नॉकअाउट चरण में प्रवेश कर जाएगा।
पोलार्ड को भरोसा अपने खिलाड़ियों का

अबुधाबी से खबर है कि  लगातार तीन मैचों में हार के बाद जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे उनके खिलाड़ियों को एक दूसरे की क्षमता पर भरोसा है और वे कठिन हालात से टीम को निकालने का माद्दा रखते हैं ।

गत चैम्पियन टीम ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखी है ।

टी20 क्रिकेट में 10000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले पोलार्ड ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम रणनीति बनाकर इस तरह के हालात में नहीं पहुंचते । हमें एक दूसरे पर भरोसा है और यह भी यकीन है कि इन हालात से निकल जायेंगे ।’’

मुंबई 11 मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है ।

पोलार्ड ने कहा ,‘‘ हमने खुद को इन हालात में डाला है लेकिन खिलाड़ी और प्रबंधन एकजुट है । सभी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने और सर्वश्रेष्ठ समाधान तलाशने की बात है । यही खिलाड़ी हमारे लिये पहले भी कमाल कर चुके हैं और आगे भी करेंगे ।’’

उन्होंने टीम की बाहर से हो रही आलोचना पर कहा ,‘‘ जब बहुत से लोग बाहर से टीका टिप्पणी करने लगते हैं तो कठिन हो जाता है । जो लोग बोलते हैं, उन्हें समझ में नहीं आता कि क्रिकेटरों पर क्या बीतती है । हमारा फोकस इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई पर है ।’’

आईपीएल के ठीक बाद होने वाले टी20 विश्व कप (T 20 World Cup) में पिचें कैसी होंगी, यह पूछने पर वेस्टइंडीज के इस आक्रामक खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो अभी विश्व कप की बात करना अप्रासंगिक है । हम आईपीएल खेल रहे हैं और इसी पर फोकस होना चाहिये । हर कोई पिच की बात कर रहा है लेकिन आपको हर बार मनचाही पिच नहीं मिल सकती । पेशेवर खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में ढलना आना चाहिये ।’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button