प्रमुख खबरें

गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे पंजाब के किसान, नहीं दौड़ पाईं एक सैकड़ा ट्रेनें

नई दिल्ली चंडीगढ़। गन्ना के मूल्य को बढ़ाने की मांग को लेकर पंजाब के किसानों (farmers of punjab) का आज लगातार तीसरे दिन रेल रोको आंदोलन (rail stop movement) जारी है। जिसके चलते 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसका सबसे ज्यादा असर फिरोजपुर रेल मंडल (Firozpur Railway Division) में ट्रेनों के संचालन पर सबसे अधिक असर दिख रहा है। शनिवार सुबह छह बजे तक जहां 50 ट्रेन निरस्त रहीं, तो 18 ट्रेनों को परिवर्तित रूट से गंतव्य तक पहुंचाया गया। 36 ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची और इन्हें बीच रास्ते में ही टर्मिनेट करना पड़ा।

वहीं किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों में दिल्ली से चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस (Jammu Tawi Express), वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express), उत्तर संपर्क क्रांति समेत कई प्रमुख सेवाएं शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कुल 143 ट्रेनें किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित हुई।





बता दें कि सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को पंजाब सरकार पर बकाया गन्ना मूल्य दिलाने और दाम में बढ़ोतरी करने का दबाव बनाने के लिए अनिश्चित काल का आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी। किसानों ने जगह-जगह रेल व सड़क मार्ग बंद कर दिए थे। शनिवार को भी अपनी मांगें पूरी नहीं होने के चलते किसानों ने मार्गों को खोलने से इनकार कर दिया था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जालंधर से फगवाड़ा के बीच धानोवाली गांव में किसानों ने सड़क बंद कर दी है, जिससे जालंधर, अमृतसर, पठानकोट के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि जालंधर जिला प्रशासन ने यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी जगह-जगह वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

किसानों ने जालंधर-चाहेडू सेक्शन पर रेलमार्ग रोकर लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू के बीच ट्रेन आवाजाही ठप कर दी। इसके चलते अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (02030), अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल (04664), नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल (02013) और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा श्री शक्ति स्पेशल (02461) समेत दर्जनों ट्रेन प्रभावित रहीं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button