ताज़ा ख़बर

लखीमपुर खीरी कांड: किसानों ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन: हरियाणा में बैठे रेलवे ट्रैक पर

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का देशव्यापी रेल रोको आंदोलन (nationwide rail roko movement) शुरू हो गया है, शाम चार बजे तक रेल यातायात बाधित रहेगा। हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। भारतीय रेल के साथ ही पुलिस-प्रशासन (police administration) किसानों के आह्वान के बाद अलर्ट है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Minister of State for Home Ajay Mishra) को बर्खास्त करे। बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Kheri incident) को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री अयज मिश्र को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।

रेल रोको आंदोलन के बारे में भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि ये अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। बयान में कहा गया है, “एसकेएम अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। यह बहुत स्पष्ट है कि अजय मिश्रा केंद्र सरकार में गृह मामलों के राज्य मंत्री हैं। उनके इस्तीफे के बिना इस मामले में न्याय सुरक्षित नहीं किया जा सकता है।





लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में न्याय और केंद्रीय राज्यमंत्री को बर्खास्त करने सहित दूसरी मांगों के समर्थन में किसानों ने आज रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है। लखीमपुर खीरी में अपनी जान गंवाने वाले किसानों की अस्थियों के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में कलश यात्राएं निकाली जाएंगी। एसकेएम ने विरोध के तहत देश भर के टोल प्लाजा, कॉरपोरेट मॉल और पेट्रोल स्टेशनों पर और भाजपा नेताओं के आवास के बाहर पक्के मोर्चे बनाए गए हैं।

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। एसकेएम ने आरोप लगाया था कि आशीष मिश्रा ने एक किसान को गोली मार दी, जबकि अन्य को उनके वाहनों ने कुचल दिया। हालांकि, अजय मिश्र टेनी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि उनका बेटा घटना स्थल पर मौजूद नहीं था। आशीष ने भी वही दोहराया और एसकेएम के आरोपों का खंडन किया। बाद में मामले में आशीष मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपी आशीष मिश्रा को 14 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button