ताज़ा ख़बर

अमेरिका रवाना हुए पीएम मोदी: कल शीर्ष सीईओ से तो 24 को जो-कमला से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज से तीन दिनी दौरे पर अमेरिका रवाना हो गए हैं। जा रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र में भाग लेने के साथ-साथ अन्य देश के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। तीन दिन की इस यात्रा पर पीएम मोदी के साथ देश मंत्री एस. जयशंकर (s. Jaishankar), NSA अजीत डोभाल (Ajit Doval) और विदेश सचिव श्रृंगला भी मौजूद रहेंगे। मोदी के अलावा इस अहम बैठक में भाग लेने के लिए 100 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी अमेरिका आ रहे हैं।

पीएम मोदी आज देर रात अमेरिका पहुंचने के बाद अमेरिका के शीर्ष व्यवसायियों के साथ बैक-टू-बैक बैठक करेंगे। इसके बाद वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री उसी दिन आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian Prime Minister Scott Morrison) और जापानी समकक्ष योशीहिदे सुगा (Japanese counterpart Yoshihide Suga) से भी मुलाकात करेंगे। पीएम अफगानिस्तान (Afghanistan) के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखेंगे और इस दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Pakistan) के संबंधों से पैदा होने वाली चिंताओं पर भी चर्चा कर सकते हैं।

इन मुद्दों पर चर्चा
विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने जानकारी दी है कि 25 सितंबर को पीएम मोदी राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और उस समय वह रिफॉर्म को लेकर बात कर सकते हैं। पीएम मोदी 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली प्रत्यक्ष द्विपक्षीय बैठक करेंगे और वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट (In-person Quad Leaders Summit) में भाग लेंगे। पीएम मोदी के दौरे के दौरान डिनर का भी आयोजन किया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson) की यात्रा भी पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा के साथ मेल खा रही है और दोनों के मिलने की संभावना है। 24 सितंबर की शाम को, पीएम मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे, जहां अगले दिन वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देंगे।





ताकत से ताकत की ओर जाने का अवसर होगा: बाइडन
वहीं पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ यह पहली इन-पर्सन मीटिंग होगी। भारत के साथ हमारी वैश्विक (Global) साझेदारी के दृष्टिकोण से स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक संबंध को बनाए रखने के लिए एक साथ काम करके यह वास्तव में ताकत से ताकत की ओर जाने का अवसर होगा। बाइडन प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा कि पीएम मोदी और जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में आतंकवाद के खतरे और अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा कि हम आतंकवाद जैसे दुश्मन (enemy like terrorism) से लड़ने के लिए एक साथ कैसे काम कर सकते हैं।

व्यस्त रहने वाला है पीएम मोदी का दौरा
पीएम मोदी अपनी यात्रा में अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान कमला हैरिस से उनकी औपचारिक बातचीत होगी. पीएम मोदी का यह दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है. इस दौरान वे कई लोगों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी इस दौरे में आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से भी मिलेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पीएम मोदी क्वाड देशों की मीटिंग में शामिल होंगे। कोरोना के मामले पर होने वाली ग्लोबल मीटिंग में हिस्सा लेंगे और अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button