ताज़ा ख़बर

सिद्धू के आगे झुकी कांग्रेस, अमरिंदर ने दिया इस्तीफ़ा 

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) में बीते कई दिन से चल रही खींचतान के बीच आज कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उनकी जगह सुनील जाखड़ (Sunil jakhar) को शपथ दिलाई जा सकती है। शनिवार की सुबह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफ़ा मांग लिया था। हालांकि इसके बाद भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की। समर्थक विधायकों से बैठक के बाद उन्होंने आलाकमान को ‘बेइज्जती सहन न करने’ वाला संदेश भिजवाया, लेकिन बात नहीं जम सकी।
इस तरह राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा जोखिम उठा लिया है। क्योंकि अमरिंदर खेमे की नाराजगी चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को कमजोर कर सकती है।  कैप्टन अमरिंदर सिंह उस समय से ही दुखी चल रहे हैं, जब शीर्ष नेतृत्व ने उनकी तमाम कोशिशों  को नजरअंदाज करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना दिया था।उस समय से ही माना जाने लगा था कि बतौर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के पहले अमरिंदर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwari Lal Purohit) से मिले और उन्हें त्यागपत्र सौंप दिया। इससे पहले पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) सहित अजय माकन (Ajay Makan) आदि यहां पहुंच गए थे। स्थिति के मद्देनजर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अमरिंदर के इस्तीफे से पहले दिल्ली में दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की।
इससे पहले माकन ने आज कहा कि पंजाब कांग्रेस में स्थिति ठीक है और वहां सब कुछ सामान्य चल रहा है लेकिन रावत ने कहा कि वहां सब कुछ सामान्य नहीं है और इस स्थिति से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि पंजाब के ज्यादा विधायक विधायक दल की बैठक की मांग कर रहे हैं ।
बगावत पर आमादा थे विधायक !

बताया गया था कि सिद्धू के समर्थकों ने अमरिंदर के खिलाफ तगड़ी लामबंदी की थी। सूत्रों का दावा है कि कम से कम 60 कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री न बदले जाने पर आम आदमी पार्टी में जाने की धमकी दी थी। गौरतलब है कि इसी तरह की धमकी कुछ समय पहले खुद सिद्धू ने भी दी थी। जिसके बाद उन्हें कांग्रेस की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बना दिया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button