प्रमुख खबरें

तल्ख रिश्तों के बीच आतंकवाद विरोधी अभ्यास में भाग लेने पाकिस्तान जाएगी भारतीय सेना

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के आतंकवाद निरोधी अभ्यास (counter terrorism exercise) में भारत भी हिस्सा लेगा। इस संयुक्त अभ्यास (joint exercise) में शामिल होने के लिए भारत की ओर से तीन सदस्यी टीम (Three-man team from India) पाकिस्तान की नौशेरा जिले के पब्बी जाएगी। इस अभयास का उद्देश्य है एससीओ सदस्य देशों के बीच आतंक के विरुद्ध आपसी सहयोग बढ़ाना। इस संयुक्त अभ्यास का नाम ‘पब्बी एंटी टेरर एक्सरसाइज 2021 (pubbi anti terror exercise 2021)’ है, जो 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान से तल्ख रिश्तों के बावजूद भारत ने इस संयुक्त अभ्यास में शामिल होने का फैसला लिया है। वहीं भारत सरकार (Indian government) का मानना है कि इस एक्सरसाइज में उसकी भागीदारी से उसका पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पार आतंक को पोषित (fostering terror across the border) करने का दावा कमजोर नहीं होगा। बल्कि इस अभ्यास में भारत की मौजूदगी मध्य एशिया में सुरक्षा संबंधी मसलों पर, खासतौर पर अफगानिस्तान को लेकर नई दिल्ली की अहमियत को दर्शाएगी।





मुताबिक भारत अभ्यास में अपनी भागीदारी की पुष्टि करने वाला अंतिम देश था और इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defense Staff General Bipin Rawat) ने आरेनबर्ग क्षेत्र में एक बहु-राष्ट्र आतंकवाद-रोधी अभ्यास (multi-nation counter-terrorism exercise) देखने के लिए रूस का दौरा किया था। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कट्टरपंथ और उग्रवाद के खिलाफ लड़ने के लिए भी आह्वान किया था।

SCO का यह संयुक्त अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब से बदतर होते जा रहे हैं। इस साल दोनों पक्षों ने सीजफायर समझौता किया लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद नहीं हई। भारतीय सेना ने इसी हफ्ते एलओसी के पास से एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button