प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में सरकार से टकराने पर नेत्री के बाद अब अभिनेत्री भी मुसीबत में

मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के मसले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उलझने वाली नेत्री नवनीत राणा Navnit Rana) के बाद अब सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार का विरोध करने वाली अभिनेत्री केतकी चितले भी मुश्किल में आ गयी हैं. 

राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप पर गिरफ्तार हुई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद अदालत ने केतकी चितले को 14 दिन की न्यायित हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ पोस्ट किया था। जिसके बाद उन्हें रविवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि वह जमानत के लिए आवेदन कर सकती हैं।

पवार पर आपित्तजनक पोस्ट लिखने के मामले में केतकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 500, 501 और 505 के तहत अब तक 4 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पवई पुलिस के मुताबिक, पवई में दर्ज हुई नई प्राथमिकी राकांपा की युवा शाखा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष नितिन हिंदराव देशमुख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर दर्ज की गई है। जबकि मुंबई के भोईवाड़ा और गोरेगांव पुलिस स्टेशनों में दो प्राथमिकी पहले से ही दर्ज हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी एक एफआईआर दर्ज की गई थी।





मराठी धारावाहिकों में अभिनय करने वाली चितले ने अपने फेसबुक पेज पर एक मराठी कविता पोस्ट की थी, जिसमें पवार की शक्ल, बीमारी और आवाज पर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने पवार के स्वास्थ्य के मुद्दों और उनके आचरण पर व्यक्तिगत हमले किए गए थे। कलवा पुलिस ने पहले दिन में चितले के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था जिसे बाद में ठाणे अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था।

चिताले ने किसी और की लिखी पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा गया था, केवल सरनेम मेंशन था। पोस्ट में पवार और उम्र 80 लिखा गया था. शरद पवार 81 साल के हो गए हैं। इस पोस्ट में लिखा गया है कि नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राम्हणों से नफरत करते हो। आरोप है कि चिताले की ये पोस्ट शरद पवार को लेकर थी, जिनकी पार्टी एन

Related Articles

Back to top button