ताज़ा ख़बर

यूपी की सियासत में भूचाल: मेरे पिता का हुआ अपहरण, बोली BJP MLA की बेटी, पुलिस ने दावे को बताया निराधार

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बीजेपी (BJP) छोड़ समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल होने की खबरों के बीच अब औरैया जिले (Auraiya District) के बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य (Vinay Shakya) के अपहरण (Kidnapping) होने की खबर सामने आ रही है। भाजपा विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया (Riya) ने अपने पिता के लापता होने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनका पता लगाने की मांग की है। हालांकि, पुलिस की तरफ से आया ताजा बयान कुछ और ही कहता है।

रिया शाक्य का कहना है कि उनके पिता को उनके चाचा लखनऊ (Lucknow) ले गए थे। रिया ने आगे बताया कि अब उन्हें उनके पिता विनय शाक्य की कोई जानकारी नहीं है। रिया ने एक वीडियो (Video) भी जारी किया है, जिसमें वह कहती दिख रही है कि मैं इस वीडियो के माध्यम से आप सभी बिधूना वासियों को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहती हूं। आप सबको ज्ञात होगा कि मेरे पिताजी को कुछ साल पहले लकवा मार दिया था जिसके बाद से वो चलने फिरने में असमर्थ हैं।





उनके बीमारी का फायदा उठा कर मेरे चाचा देवेश शाक्य (Uncle Devesh Shakya) ने उस वक्त से ही उनके नाम पर अपनी व्यक्तिगत राजनीति की है और जनता का शोषण किया है। आज उन्होंने हद पार करते हुए जबरन मेरे पिताजी को घर से उठाकर सपा में शामिल करने के लिए लखनऊ ले गए हैं। रिया आगे बताती हैं कि मैं उनकी पुत्री होने के नाते आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हम भाजपाई हैं और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं।

वहीं इस मामले में पुलिस कुछ और ही बात कह रही है। औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (Superintendent of Police Abhishek Verma) ने विधायक विनय शाक्य के लापता होने के दावे को निराधार और गलत बताते हुए कहा कि शाक्य इटावा स्थित अपने आवास पर हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं। वहीं अब तक इस विवाद पर अभी तक बीजेपी के किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सपा ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन औरैया जिले में ये एक बड़ा मुद्दा बन चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button