मध्यप्रदेश

विधानसभा शीत सत्र की तारीफ फाइनल: 20 से 24 दिसंबर तक होंगी बैठकें, हंगाके मूड में विपक्ष

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा शीत सत्र (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Winter Session) के लिए आज मंगलवार को अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र सिर्फ पांच दिनों (winter session only five days) का होगा जो 20 दिसंबर को शुरू होगा और 24 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। सत्र में सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक और फिर अपराह्न 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक बैठकें होंगी। इस सत्र में इंदौर-भोपाल में कमिश्नर प्रणाली (Commissioner system in Indore-Bhopal) का विधायक लाया जाएगा।

मंगलवार को विधानसभा परिसर में संसदीय विद्यापीठ हेतु आवंटित स्थान पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Speaker of the Assembly Girish Gautam) ने की। बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह (Principal Secretary AP Singh) सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक विपक्ष इस सत्र में हंगामे के मूड में है। विपक्ष (Opposition) इस बार किसान आत्महत्या को लेकर मुद्दा गर्मा सकता है। इसके अलावा अवैध खनन, अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने का भी मुद्दा उठाया जा सकता है। इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है। पांच दिनों के सत्र की बैठकें और अधिक बढ़ाने पर विपक्ष मांग कर सकता है, वहीं सरकार की कोशिश रहेगी कि पांच दिन में ही सारे काम निपटा लिए जाएं।

वहीं इस सत्र में इंदौर और भोपाल में लागू की जाने वाली कमिश्नर प्रणाली को लेकर अध्यादेश लाया जाएगा। हालांकि कि इस विधेयक पर विपक्ष के नेता कमलनाथ ने भी समर्थन दिया है। उनका कहना है कि यह विधेयक हमारी सरकार भी लाना चाहती थी। इस सत्र में राज्य सरकार के अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। इसके अलावा कई और विधेयकों को लाने पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button