मनोरंजन

पृथ्वीराज की धूल झाड़कर दोस्त की 31 साल पुरानी बेटी के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे अक्षय

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर ‘सम्राट पृथ्वीराज (samrat prthviraj) ‘ के फ्लॉप होने के बाद यह कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में एक अदद सफल फिल्म की जंग में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ‘बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)’ के बाद एक बार फिर धूल चाटना पड़ गयी है, लेकिन एक पुरानी कहावत है कि दौड़ता हुआ घोड़ा और चलता हुआ आदमी कभी बूढ़ा नहीं होता है। यह कहावत सम्राट पृथ्वीराज के हीरो अक्षय कुमार पर बिलकुल फिट बैठती नजर आ रही है। दरअसल अक्षय कुमार धर्मा प्रोडेक्शन (Dharma Productions) के बैनर तले सी. शंकरण नायर (C. Sankaran Nair) की बायोपिक में लीड रोल करने जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में लीड हिरोइन के तौर पर अनन्या पांडे (ananya pandey) रहेंगी। जो कि उनसे 31 साल छोटी हैं। यह उनके सबसे खास दोस्त चंकी पांडे (chunky pandey) की बेटी भी हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब 31 साल छोटी हिरोइन के साथ अक्षय कुमार फिल्म में काम करने जा रहे हैं।

इससे पहले 55 साल के सलमान खान (Salman khan) 28 साल की दिशा पाटनी के साथ ‘राधे’ में नजर आए थे। इसी तरह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान की हम उम्र आलिया भट्ट के साथ डियर जिंदगी में साथ काम किया था। हालांकि इस मामले में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सबसे आगे हैं। उन्होंने फिल्म सूर्यवंशम में 35 साल छोटी हिरोइन सौंदर्या के साथ काम किया था। वह इस फिल्म में उनकी पत्नी बनीं थीं।





द अनटोल्ड स्टोरी आफ सी शंकरण नायर होगा फिल्म का नाम
बताया जा रहा है कि इस कोर्टरूम ड्रामा का नाम ‘द अनटोल्ड स्टोरी आफ सी शंकरण नायर’ होगा और करण सिंह त्यागी इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखेंगे। कथिततौर पर यह फिल्म रघु और पुष्पा की किताब ‘द केस दैट शूक एम्पायर’ पर आधारित होगी और इसमें ब्रिटिश शासन के दौरान पंजाब में हुए नरसंहार में वहां के उपराज्यपाल रहे माइकल ओडायर की भूमिका को उजागर करने में एक वकील के संघर्ष को दिखाया जाएगा।

अनन्या ने मौखिक रूप से भरी है हामी
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनन्या पांडे को फिल्म में एक जुझारू जूनियर वकील के रोल में देखा जाएगा। कहा यह भी जा रहा है कि अभी तक अनन्या ने प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए मौखिक रूप से हामी भर दी है। अगर वाकई इस खबर में सच्चाई है तो अनन्या पांडे पहली बार बॉलीवुड के किसी बड़े सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी।

कौन थे सी. शंकरण नायर?
सी. शंकरण नायर का पूरा नाम चेत्तुर शंकरण नायर था और उन्हें सर की उपाधि मिली हुई थी। वे आजादी से पहले देश के जाने माने वकील थे। 1915 में उन्होंने वाइसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में काम किया था। लेकिन 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 1897 में अमरावती में हुए अधिवेशन में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का पद भी संभाला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button