ताज़ा ख़बर

सुमित अंतिल बने देश के मन का मीत, तोक्यो पैरालंपिक में जीता स्वर्ण

टोक्यो। भारतीय भाला फेंक पैरा एथलीट (Indian Javelin Throw Para Athlete) सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने यहां सोमवार को तोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत लिया।
स्पर्धा के फाइनल राउंड में 68.85 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सुमित ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण हासिल किया। फाइनल में एक अन्य भारतीय संदीप चौधरी 62.20 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइकल ब्यूरियन ने रजत और श्रीलंका के दुलन कोडिथुवाक्कू ने कांस्य पदक जीता।

सुमित अंतिल ने इस मैच में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है, बता दें कि 66.95 मीटर का थ्रो उन्होनें पहले प्रयास में फेंका था, जो विश्व रिकॉर्ड बना। हालांकि, दूसरे प्रयास में सुमित ने 68.08 मीटर दूर भाला फेंक कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है। इतना ही नहीं सुमित ने हर थ्रो के साथ अपना प्रदर्शन अच्छा करते हुए पांचवे प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
ऐसे रहा मुकाबला
सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर के साथ फाइनल की शुरूआत की लेकिन उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे. सुमित ने दूसरे प्रयास में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 मीटर का थ्रो किया जबकि उनका छठा और अंतिम थ्रो फाउल रहा.

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button