ताज़ा ख़बर

इस बड़े बिजनेस मैन ने रचा इतिहास, 4 सिविलियन को स्पेसएक्स ने भेजा अंतरिक्ष की सैर पर

कैप कैनावेरल। दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस मैन एलन मस्क (Elon Musk) ने आज अल सुबह चार लोगों को अंतरिक्ष (Space) में भेज नया इतिहास रच दिया है। स्पेसएक्स (SpaceX) ने आज इंस्पिरेशन 4 मिशन (inspiration 4 mission) को दुनिया के पहले आॅल-सिविलियन क्रू के साथ अंतरिक्ष में लांच कर दिया है। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से सुबह पांच बजकर 33 मिनट पर चार आम लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट (Crew Dragon Capsule Falcon-9 Rocket) से अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक रॉकेट में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है।

दरअसल, इस मिशन के तहत चार शौकिया अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की सतह से 357 मील (575 किलोमीटर) की ऊंचाई पर यात्रा कर रहे हैं, जो प्राइवेट अंतरिक्ष यान (private spacecraft) में तीन दिन पृथ्वी की कक्षा में रहेंगे यानी अंतरिक्ष यान पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। इस मिशन की खास बात है कि इसमें एक भी पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है। इस मिशन को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया गया है। 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर होगा।

स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में मौजूद दो पुरुष और दो महिलाएं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) से 100 मील (160 किलोमीटर) ऊंचाई वाली एक कक्षा से दुनिया की परिक्रमा करते हुए तीन दिन बिताएंगे। उड़ान का नेतृत्व 38 वर्षीय जारेड इसाकमैन (Jared Isaacman) कर रहे हैं। वह शिफ्ट4 पेमेंट्स इंक के कार्यकारी प्रबंधक हैं। उनके अलावा कैंसर से उबरी हेले आर्सीनॉक्स , स्वीपस्टेक विजेता क्रिस सेम्ब्रोस्की और एरिजोना में एक सामुदायिक कॉलेज के शिक्षक सियान प्रॉक्टर इन मिशन में शामिल हैं।





आर्सीनॉक्स (arsinox) अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं, साथ ही किसी कृत्रिम अंग के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली शख्स भी। उनके बाएं पैर में टाइटेनियम रॉड पड़ी है। अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित ह्यकैनेडी स्पेस सेंटरह्ण से भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह चार लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया।

शौकिया अंतरिक्ष यात्री अरबपति जेरेड इसाकमैन के नेतृत्व में लॉन्च
इस प्रोजेक्ट के पीछे हैं अरबपति व्यापारी जैरेड इसाकमैन (Billionaire businessman Jared Isaacman)। उन्होंने ही अपने खर्च पर इस पूरे मिशन को किराए पर ले लिया था और फिर तीन तीन अनाम लोगों को उनके साथ चलने के लिए आमंत्रित किया। उनके सहयात्रियों को चुनने के लिए एक अनूठी चयन प्रक्रिया को अपनाया गया। इसाकमैन ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कितनी रकम का भुगतान किया है लेकिन कहा कि इसमें कुल खर्च 20 करोड़ डॉलर से कम आया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button