ताज़ा ख़बर

19 नहीं 15 की थी अंकिता: पुलिस ने आरोपियों पर जोड़ी पॉक्सो की धाराएं, होगी त्वरित सुनवाई भी

दुमका। झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम उर्फ छोटू पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ दी गई हैं। दुमका पुलिस ने बताया कि इससे पहले पुलिस द्वारा दर्ज बयान में मृतका अंकिता सिंह की उम्र 19 साल बताई गई, जिसे बाद में सुधार कर उसे 15 साल किया गया है (यानि अंकिता को पहले बालिग माना गया था)। खास बा यह भी है कि अंकिता हत्याकांड के मामले को स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोट भी दुमका पुलिस को भेज दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया था। बता दें कि अंकिता के शव का पोस्टमार्टम रांची स्थित रिम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) विभाग में हुआ था। रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया था। जलने से शरीर की परत पर मवाद भर गए थे। इस वजह से उसके शरीर के अंगों ने भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया और उसकी जान चली गई।





बाल कल्याण समिति ने की थी सिफारिश
झारखंड की बाल कल्याण समिति ने मामले की जांच की थी. जिसके बाद कहा था कि दुमका हत्याकांड की पीड़िता नाबालिग थी. समिति ने कहा था कि आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट भी लगना चाहिए। बाल कल्याण समिति ने कहा कि पीड़िता 15 साल की थी, न कि 19 साल की। समिति ने प्रोटेक्शन आॅफ चिल्ड्रेन अगेंस्ट सेक्शुअल आॅफेंस (पॉक्सो) की धाराएं भी मामले में जोड़ने को कहा है। अब मामले में पुलिस ने पॉक्सो की धाराएं जोड़ी हैं। दुमका पुलिस ने बताया कि पहले मृतका की उम्र 19 साल बताई गई थी जिसे अब सुधार कर 15 किया गया है और मामले में पॉक्सो की धाराएं जोड़ी गई हैं।

होगी त्वरित सुनवाई
अंकिता हत्याकांड केस को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) दुमका की अदालत से स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने बताया कि अंकिता हत्या कांड की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालत में ट्रांसफर किया गया है।

एकतरफा प्यार में पागल था शाहरुख
23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया था। घटना के वक्त वह घर में सो रही थी। यह हमला मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। युवती ने अपने बयान में बताया कि सुबह में आरोपी शाहरुख कमरे की खिड़की के सामने खड़ा था। वह एक ज्वलनशील तरल और एक माचिस के साथ एक कैन पकड़े हुए था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button