ताज़ा ख़बर

बैंक हड़ताल का दूसरा दिन: बैंकिंग सेवाएं आज भी पूरी तरह ठप, पहले दिन इतने हजार करोड़ का कामकाज हुआ प्रभावित

नई दिल्ली। देशभर में बैंकों की हड़ताल (bank strike) आज दूसरे दिन भी जारी है। सभी बैंकों के करीब नौ लाख कर्मचारियों के हड़ताल (9 lakh workers strike) पर जाने इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। हड़ताल के पहले दिन जहां खाता धारक बैंकों के चक्कर (Account holders visit banks) लगाते हुए परेशान दिखाई दिए। वहीं आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हड़ताल के कारण बैंकों का कामकाज ठप होने से पहले दिन करीब 19 हजार करोड़ के बैंकिंग कामकाज (19 thousand crore banking business) के प्रभावित होने का अनुमान है।

बता दें कि सरकार के प्राइवेटाइजेशन (privatization) को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन (UFBU) ने हड़ताल करने का एलान किया है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं। इसके तहत 9 लाख कर्मचारी बैंकिंग हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। इसकी वजह से देश भर की बैंक शाखाओं में बंदी है।

सरकारी बैंकों की इन सेवाओं पर हो रहा है असर
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम (CH Venkatachalam) ने दावा किया कि पहले दिन के हड़ताल से 20.4 लाख चेक का क्लियरेंस अटक गया। इससे 18,600 करोड़ रुपये के बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुए। सरकारी बैंककर्मियों की इस हड़ताल के चलते गुरुवार को जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस, लोन अप्रूवल जैसे काम प्रभावित हुए।

इन बैंकों में हो रहा सामान्य कामकाज
बैंक कर्मचारियों के नौ यूनियनों ने मिलकर इस हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। एसबीआई, पीएनबी जैसे बैंकों के ग्राहकों को बैंकिंग कामकाज में समस्याएं आ रही हैं। दूसरी ओर HDFC बैंक, ICICI बैंक समेत सभी प्राइवेट बैंकों में सामान्य कामकाज हो रहा है।





डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर नहीं असर
आनलाइन माध्यमों से बैंकिंग के कामकाज निपटा लेने वाले ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी बैंकों की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं इंटरनेट बैंकिंग , यूपीआई बेस्ड सर्विसेज, मोबाइल बैंकिंग आदि सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। बैंक हड़ताल को देखते हुए पहले ही यह व्यवस्था करने में जुट गए थे कि सप्ताह के दौरान ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कतें नहीं हो। एटीएम में कैश समाप्त होने के मामले अभी तक सामने नहीं आए हैं।

इन राज्यों में दिखा सबसे ज्यादा असर
महाराष्ट्र (Maharashtra) में विभिन्न बैंकों के करीब 60,000 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पहले दिन हड़ताल में शामिल हुए। इससे बैंकों के ग्राहकों को काफी परेशानी हुई। झारखंड (Jharkhand) में 40,000 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों ने हड़ताल किया। राज्य में विभिन्न बैंकों की 3,200 शाखाएं बंद रहीं। 3,300 में अधिकांश एटीएम बंद रहे। 3,000 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सरकारी बैंकों की 8,590 शाखाएं बंद रहीं। अधिकांश एटीएम में नकदी नहीं होने से लोगों को काफी असुविधा हुई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विभिन्न सरकारी बैंकों के हजारों अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। बैंक शाखाओं के साथ अधिकांश एटीएम भी बंद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button