ताज़ा ख़बर

तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़ा हादसा: सीडीएस रावत को लेकर जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश, अब तक 5 शव बरामद

तमिलनाडु। तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में बुधवार सुबह सेना का हेलीकाप्टर क्रैश (army helicopter crash) हो गया है। इस हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनके पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में 5 अधिकारियों की मौत (four officers killed) हो गई है। इसके अलावा तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वायुसेना (Air Force) ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गये हैं।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां CDS रावत को लेक्चर था। वे यहां से लौटकर कुन्नूर आ रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है। हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे। रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ दिख रहा है। वहीं जो शव मिले हैं, वे 80% तक चले हैं। ऐसे में उनकी पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में यह भीषण हादसा तमाम आशंकाओं को भी जन्म देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button