ताज़ा ख़बर

हिन्दू एकता महाकुंभ में भागवत की शपथ: हिन्दू धर्म छोड़ चुके लोगों की कराएं घर वापसी, भय ज्यादा दिन तक बांध नहीं सकता

चित्रकूट। चित्रकूट (Chitrakoot) में चल रहे तीन दिवसीय हिन्दू एकता महाकुंभ (Hindu Ekta Mahakumbh) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने शिरकत की। हिंदू एकता महाकुंभ को संबोधित करते हुए भागत ने सभी को शपथ दिलाई कि उन लोगों की घर वापसी के लिए काम करें, जो लोग हिंदू धर्म (Hindu Religion) को छोड़ चुके हैं और दूसरे धर्म में परिवर्तित (convert to another religion) हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि भय ज्यादा दिन तक बांध नहीं सकता है। अहंकार से एकता टूटती है। अहंकार भूल अपनों के लिए प्रेम से कार्य करें।

लोगों ने संकल्प लेते हुए RSS प्रमुख के साथ कहा-‘मैं हिन्दू संस्कृति का धर्मयोद्धा मयार्दा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम (Mayarda Purushottam Prabhu Shri Ram, the crusader of Hindu culture) की संकल्प स्थली पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर को साक्षी मानकर संकल्प लेता हूं कि मैं अपने पवित्र हिन्दू धर्म (Hindu religion), हिन्दू संस्कृति (Hindu culture) और हिन्दू समाज (Hindu society) के संरक्षण संवर्धन और सुरक्षा के लिए आजीवन कार्य करूंगा। जो हिंदू घर छोड़ गए उन्हें वापस बुलाकर परिवार का सदस्य बनाएंगे। साथ ही अब किसी भी हिंदू को धर्म से विमुख नहीं होने दें। इस दौरान उन्होंने धर्माबलंबियों को हिंदू बहनों की अस्मिता और सम्मान की रक्षा करने की भी प्रतिज्ञा दिलाई।

हिंदू एकता के मंच पर देश के प्रमुख हिस्सों से आए संतों की भीड़ है तो सभी जन हिंदू एकता के लिए खास गंभीर हैं। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ जगद्गुरु ने शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। मंच पर मौजूद समेत संत समाज, हिंदू संगठनों और राजनीती से जुड़ी तमाम हस्तियों ने वंदे मातरम गान किया और हिंदू एकता पर बल दिया।

काशी के बाद मथुरा की बारी
हिंदू एकता महाकुंभ में जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज (Jagadguru Rambhadracharya Maharaj) ने कहा कि हमने हिंदुओं के हितों की शुरूआत कर दी है। A से अयोध्या, K से काशी के बाद अब M से मथुरा की बारी है। इस आयोजन में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय, मठ मंदिर की सुरक्षा, धर्मांतरण पर रोक, जनसंख्या नियंत्रण, राष्ट्रवाद और समान नागरिक संहिता, लव जिहाद, गोरक्षा, सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

श्री श्री रविशंकर ने 12 मुद्दों का किया समर्थन
श्री श्री रविशंकर (Shri Shri Ravishankar) ने हिन्दू महाकुंभ के 12 मुद्दों का समर्थन किया। ये मुद्दे हैं-राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक श्रीराम मंदिर, देवस्थानों की परंपरा नष्ट कर रहा सरकारी नियंत्रण, धर्मांतरण की अंतर्राष्ट्रीय साजिश, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी, सामान नागरिकता का मिले अधिकार, लव जेहाद से युवा पीढ़ी में भटकाव, भारतीय दर्शन आधारित शिक्षा जरूरी, धर्म में व्यसन का त्याग हो अनिवार्य, गौरक्षा के हों ठोस प्रयास, मातृ शक्ति को सशक्त बनाना जरूरी, हिंदू धर्म के बारे में दुष्प्रचार बंद हो और पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगे।

मनोज तिवारी भी हुए शामिल
हिंदू एकता महाकुंभ में शिरकत करने के लिए पहुंचे दिल्ली के बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने महाकुंभ के मंच को चुनावी मंच बना दिया। बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तिवारी ने हिंदुत्व राष्ट्रवाद और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कई भजन गाए। अपने भजनों के माध्यम से उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर हमला बोला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button