18.5 C
Bhopal

हिजबुल्लाह के ठिकानों को ऐसे तबाह कर रहा इजराइल: अब बंकर में सीक्रेट मीटिंग कर रहे हाशेम सैफेद्दीन को भी किया ढेर, लेने वाला था नसरल्ला की जगह

प्रमुख खबरे

बेरूत। इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रहा है। इसी कड़ी में इजराइली सेना ने हिजबुल्ला को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल इजराइली सेना ने हसन नसरल्लाह के बाद उसके उत्तराधिकारी हाशम सैफेद्दीन को भी ढेर कर दिया है। यह दावा इजराइली मीडिया ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार आधी रात के आसपास भीषण हवाई हमलों की बौछार कर दी। इन हमलों का मकसद मृतक हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के ममेरे भाई और संभावित उत्तराधिकारी हाशिम सफेद्दीन को निशाना बनाना था।

इस्राइली मीडिया के अनुसार, इस्राइली सेना ने बेरूत के दक्षिणी इलाके में एक बंकर के निशाना बनाया। हमला उस समय किया गया जब सफेद्दीन एक अंडरग्राउंड बंकर में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीक्रेट मीटिंग कर रहा था। यह हमला बेरूत के दहिह उपनगर में हाशिम सफीदीन को निशाना बनाकर किया गया था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में हाशेम की मौत हो गई है या फिर वह बच गया। हिजबुल्ला की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह इजरायली हमला नसरल्लाह को मारने वाले हमले से कहीं ज्यादा बड़ा था और इस दौरान बंकर पूरी तरह तबाह हो गया।

हसन नसरल्ला की जगह हिजबुल्ला चीफ बन सकता है हाशेम सैफेद्दीन
सूत्रों की मानें तो हाशेम सैफेद्दीन हिजबुल्ला की कार्यकारी परिषद का प्रमुख है और उसके ही हसन नसरल्ला की जगह हिजबुल्ला चीफ बनने की चर्चाए हैं। हसन नसरल्ला की बीते शुक्रवार को इस्राइली हमले में मौत हो गई थी। लेबनान की राजधानी बेरूत का दक्षिणी इलाका हिजबुल्ला का गढ़ माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती रात इस्राइली सेना ने दक्षिणी बेरूत में लगातार 11 जगहों पर हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की।

हमास का भी शीर्ष कमांडर ढेर
हिजबुल्ला के साथ-साथ इस्राइल हमास को भी निशाना बना रहा है। इस्राइल ने कुछ घंटे पहले वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर बड़ा हमला किया। इस्राइली लड़ाकू विमानों ने टुलकारेम इलाके में हमास के ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें हमास का शीर्ष नेता जाही यासेर अब्द अल राजेक अउफी मारा गया। इस्राइली सेना का कहना है कि अउफी बीते महीने इस्राइली सेना पर हमले का आरोपी थी। साथ ही उस पर आरोप था कि उसने विद्रोही लड़ाकों को इस्राइली सेना पर हमले के लिए हथियार मुहैया कराए। फलस्तीनी अथॉरिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस्राइली हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है।

इस्राइली हमले में 37 की मौत
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस्राइल के हमलों में बीते दिन में 37 लोगों की मौत हुई है और 151 लोग घायल हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे