ताज़ा ख़बर

बंगाल में सियासी हिंसा जारी: अज्ञात हमलावरों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या, सुवेंदु ने TMC पर लगाया आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) हुए छह महीने होने को आ रहे हैं लेकिन चुनाव बाद शुरू हुई सियासी हिंसा (political violence) का दौर अब भी जारी है। इस बीच उत्तर दिनाजपुर (north dinajpur) के इटहर में अज्ञात हमलावरों (unknown attackers) ने भाजपा युवा शाखा के नेता मिथुन घोष (BJP youth wing leader Mithun Ghosh) की गोली मार कर हत्या (Shot dead) कर दी है। हालांकि घोष की हत्या करने वालों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वहीं युवा नेता हत्या के लिए राज्य के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Leader of Opposition Suvendu Adhikari) ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।

सोमवार को एक ट्वीट (Tweet) करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इटहार में भाजपा युवा मोर्चा के नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के पीछे TMC का हाथ है। उन्होंने आगे लिखा कि खून के प्यासे (blood thirsty) असामाजिक शिकारी जिन्होंने अपने मालिक के आदेश पर इस घटना को अंजाम दिया सही समय आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं TMC ने BJP इन आरोपों को खारिज कर दिया है।





बता दें कि मिथुन घोष पर हमला देर रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ है। जब उन पर हमला हुआ तब वह घर के बाहर खड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि उनकी मौत पेट में गोली लगने के चलते हुई है। हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्या ने एक बार फिर से प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। खबर के मुताबिक इससे पहले मिथुन घोष को कई बार धमकिया मिली थीं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button