ताज़ा ख़बर

लखीमपुर खीरी हिंसा: नोटिस के बाद भी क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ आशीष

लखीमपुर खीरी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की फटकार के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) को लेकर जहां यूपी पुलिस (UP Police) अपनी सक्रियता दिखाने लगी है तो वहीं तेज होती जा रही है। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने आशीष के घर नोटिस लगाकर आज सुबह 10 बजे उसे हाजिर होने को कहा था। लेकिन केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा और मामले में मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा (prime accused ashish mishra) घर पर नोटिस चस्‍पा होने के बावजूद आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ। वहीं उसके घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं, पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।

बता दें कि यूपी पुलिस की तरफ से कल आशीष मिश्रा को लेकर एक बयान आया था। आईजी (लखनऊ रेंज) लक्ष्मी सिंह (IG (Lucknow Range) Laxmi Singh)ने कहा था कि पुलिस आशीष मिश्रा की तलाश कर रही है, उनसे पूछताछ होनी है। यह बयान हैरान करने वाला इसलिए था क्योंकि इससे पहले तक आशीष मिश्रा लगातार मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू दे रहा था, लेकिन अब अचानक वह गायब हो गया।





उधर, समाजवादी पार्टी (SP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज बहराइच पहुंच रहे हैं। वह वहां लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसान के परिवारीजनों से मिलेंगे। अखिलेश कल लखीमपुर खीरी गए थे। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेता घटना भी स्थल का दौरा कर चुके हैं।

बता दें कि लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया था। इस घटना में चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके अलावा चार अन्य लोग भी मारे गए थे। इसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे। मारे गए सभी लोगों के परिवारों को यूपी सरकार ने 45-45 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button