ताज़ा ख़बर

बंगाल हिंसा: अब कांग्रेस ने ममता को घेरा, अधीर रंजन ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया यह बड़ा आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कुछ महीनों पहले हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा (Violence after assembly elections) को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) BJP के बाद अब कांग्रेस (Congress) के भी निशाने पर आ गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir ranjan chaudhary) ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता को पत्र लिखकर कहा है कि मैं आज दिन के उजाले में टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC workers) द्वारा की गई हिंसा, आगमनी, बलात्कार जैसी घटनों को लेकर अपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के सााथ अन्य लोगों को उचित न्याय दिलाने की की भी मांग की है।

अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा आरोप लगाते हुए ममता बनजी से आगे भी कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी की चुनाव के बाद हिंसा के दौरान जो भी घटनाएं हुई हैं वह स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता (local police inaction) के कारण हुई थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल यानि TMC कार्यकर्ताओं ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों में दिन के उजाले में हिंसक घटनाएं की।





पुलिस प्रशासन पर भी लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने आगे कहा, आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जाता है ताकि एक विशेष क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था (Law and order) की स्थिति को रोका जा सके और उन पीड़ितों को भी न्याय सुनिश्चित किया जा सके। कांग्रेस सांसद ने बताया है कि कैसे अपराध को ‘स्थानीय पुलिस प्रशासन की पूरी देखरेख’ में अंजाम दिया गया। अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी से अपराधियों के खिलाफ तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button