ताज़ा ख़बर

बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर कहर: उपद्रवियों ने 65 घरों को किया आग हवाले, 20 जलकर हुए खाक

नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के बाद शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। 13 अक्टूबर को हुए हमलों के बाद कल रविवार को रंगपुर के उपजिला पीरगंज में हिंदुओं के घरों को आग (Hindu houses on fire) लगाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कम से कम 65 से अधिक हिंदुओं के घरों पर उपद्रवियों (miscreants) ने हमला घरों को आग के हवाले कर दिया है। जिसमें करीब दो दर्जन घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हिंदुओं की घरों में आग लगाने का मामला सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) से जुड़ा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि एक हिंदू सख्स (Hindu people) के फेसबुक (Facebook) पर आपत्तिजनक पोस्ट (objectionable post) के बाद तनाव पैदा हो गया। जिसके बाद उपद्रवियों ने युवक पर हमला बोल दिया। हालांकि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। लेकिन उपद्रवियों ने उसी लोकेशन में आसपास के घरों में आग लगा दी। इस मामले में ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष मोहम्मद सादकुल इस्लाम (Mohd Saadkul Islam) के अनुसार, उपद्रवी जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) और छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिविर की स्थानीय इकाई के थे।

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वे पीरगंज के हैं। इस वीडियो में गांव में घरों को जलाते हुए और पुलिस हमलावरों से भिड़ते हुए देखी जा सकती हैं। आगजनी के तुरंत बाद पुलिस और हमलावरों के बीच झड़प और भागदौड़ भी देखी जा सकती है। हालांकि ढाका ट्रिब्यून ने इन वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की है।





गृहमंत्री के बयान के बाद हुआ हमला
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों पर सोमवार को गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जानबूझ कर देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन हमलों के पीछे एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा था कि हमलों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी।

शेख हसीना ने भारत को भी दी थी नसीहत
इस मामले में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जो कोई भी इस हमले में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो किसी भी धर्म के हों। शेख हसीना ने इसके साथ ही भारत को भी सतर्क रहने के लिए कहा है। बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना ने कहा कि भारत में भी ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिसका असर बांग्लादेश पर हो और वहां के हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button