ताज़ा ख़बर

स्मृति शेष: सीडीएस रावत और उनकी पत्नी का आज दिल्ली पहुंचेगा शव, हादसे वाली जगह पर पहुंचे एयरफोर्स चीफ

नई दिल्ली। देश के पहले चीफ आफ डिफेंस (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में विमान हादसे में निधन (died in a plane crash) हो गया है। इस हादस में उनकी पत्नी समेत 12 अफसरों और सहयोगियों ने अपनी जान गंवा दी। उधर हादसे के एक दिन बाद एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी (After Air Force Chief VR Choudhary) घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे इलाके का मुआयना किया और अधिकारियों से घटनाक्रम पर बात की। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शव आज गुरुवार शाम विशेष उड़ान से दिल्ली लाया जाएगा। वहीं कल दिसंबर को सीडीएस रावत और उनकी अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक, पार्थिव शरीर को बिपिन रावत के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों का निधन पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। उधर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) संसद के दोनों सदनों में हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) की घटना की जानकारी देंगे।

सेना के उप प्रमुख कतर की यात्रा कम कर के लौटेंगे
चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के कल निधन के बाद सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने कतर की अपनी दो दिवसीय यात्रा को कम कर दिया है और वो दिल्ली लौट रहे हैं।





सोनिया नहीं मनाएंगी जन्मदिन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने इस हादसे के बाद अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आज गुरुवार को उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं करने की अपील की है।

पेड़ से टकराने के बाद लगी हेलिकॉप्टर में आग- चश्मदीद
हादसे के चश्मदीद कृष्ण स्वामी ने बातचीत में कहा है कि उन्होंने हेलिकॉप्टर को नीचे आते देखा। काफी तेज आवाज हुई। इसके बाद यह पेड़ से टकरा गया और इसमें आग लग गई। जमीन पर गिरने से पहले यह एक और बड़े पेड़ से टकराया। इसके बाद धुआं और आग लग गई। मैंने अपने पड़ोस के लड़के को बुलाया।इसके बाद उसने फायर सर्विस और पुलिस को फोन किया। मैंने देखा हेलिकॉप्टर से जलकर 2-3 लोग नीचे गिरे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button