प्रमुख खबरें

उत्तराखंड के चकराता में भीषण हादसा: अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिरा वाहन, 14 लोगों की मौके पर मौत, 5 गंभीर

विकासनगर। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चकराता तहसील (Chakrata Tehsil) के एक गांव में आज सुबह भीषण हादसा (horrific accident) हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक वाहन अनियंत्रित (vehicle uncontrolled) होकर गहरी खाईं में गिर गया है। जिसके कारण हादसे में 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत (14 passengers died on the spot) हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा चकराता के भरत खत के बायला गांव से विकासनगर को जा रही गाड़ी बायला पिंगुआ मार्ग पर अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के SDM, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।

खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन (rescue operation) चलाया जा रहा है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। गाड़ी के खाई में गिरते हुए चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वह बहुत ही दुर्गम इलाका है। जिसके कारण राहत व बचाव कार्य में लगी टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, सड़क हादसे की सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Leader of Opposition Pritam Singh) मौके के लिए रवाना हो गए हैं।





कई लोगों की मौत की आशंका
जानकारी के मुताबिक इस वाहन में करीब 20 लोग सवार थे, जिसमें 14 की मौत हुई है जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतकों के शव खाईं से बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घायलों को बचाने शासन-प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी लगे हुए हैं।

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि घायलों के उपचार में कोताही बर्दास्त नहीं कि जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button