ताज़ा ख़बर

हरियाणा में भीषण हादसा: बेकाबू ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचला, मौके पर ही तीन की मौत

बहादुरगढ़। हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ जिले के झज्जर में आज अल सुबह एक भीषण हादसा (horrific accident) हो गया है। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू ट्रक (uncontrollable truck) ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचल (Agitating peasant women crushed) दिया, जिसमें 3 की मौत (3 dead) हुई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह तीनों महिलाएं पंजाब के मनासा (Manasa of Punjab) की रहने वाली हैं और यह किसान आंदोलन (farmers movement) में शामिल होने जा रही थी।

बताया जा रहा है कि ये महिलाएं आज सुबह करीब 6 बजे बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में डिवाइडर पर बैठकर घर जाने को आटो का इंतजार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कूचल दिया, जिसमें तीन बुजुर्ग किसान महिलाओं (elderly farmer women) की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। हादसे बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।





बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह महिलाएं घर जाने के लिए आटो के इंतजार में डिवाइडर पर बैठी हुई थीं। तभी झज्जर रोड पर फ्लाइओवर के नीचे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप भी मच गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर 2020 से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसी आंदोलन से तीनों महिलाएं भी जुड़ी थीं. ये महिलाएं रोटेशन के तहत अपने घर जाने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही तीन की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button