अन्य खबरें

असम बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने आटो को मारी टक्कर, छठ पूजा कर लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत

गुवाहाटी। असम (Asam) के करीमगंज जिले (Karimganj District) में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक (high speed truck) ने आटो रिक्शा (auto rickshaw) को टक्कर मार दी है। जिसमें तीन नाबालिक समेत 9 लोगों की मोत (9 people including three minors died) हो गई है। सभी मृतक छठ पूजा (Chhath Puja) कर आटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। यह भीषण हादसा करीमगंज में नेशनल हाइवे-8 पर बैथाखल इलाके में जुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही SP अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। ये सभी लोग लोंगाई चाय बगान के रहने वाले थे

एसपी बरुआ ने बताया कि सभी मृतकों के शव को सड़क से दिया गया है और रुप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी न कहा कि सभी लोग छठ पूजा कर आटो में बैठकर अपने घरों को लौट रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रक ने टक्कर मार दी। , सड़क हादसे में मारे जाने वालों की पहचान दूजा बाई पनिका, सालू बाई पनिका, गरुव दास पनिका, शंभू दास पनिका, लालों गोस्वामी, पूजा गोर, देब गोर, सनू री और मंगले कर्माकर के तौर पर हुई है। वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।





पथरकांडी विधायक कृष्णेंदु पॉल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘बैथाखाई में एक दुखद सड़क हादसे की जानकारी मिली, जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मैं लगातार पुलिस और स्थानीय लोगों के संपर्क में हूं ताकि शवों की पहचान हो सके और घायलों को इलाज मिले। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, ये सभी छठ पूजा घाट से लौट रहे थे। मैं सभी से इलाके में शांति बनाए रखने का निवेदन करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button