ताज़ा ख़बर

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: दुर्गा विजर्सन के लिए जा रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई कार, एक की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के जशपुर में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा (big accident) हुआ है। यहां दुर्गा विसर्जन (Durga Visarjan) के लिए जा रहे कुछ लोगों को एक कार (Car) रौंदते हुए निकल गई। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जमकर पिटाई (thrashing the driver) की। खबर के मुताबिक कार में बड़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ था।

घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश है। लोगों ने शहर को बंद कर रखा है और पत्थलगांव थाने में प्रदर्शन (Protest at Pathalgaon police station) किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार लोगों को पीछे से आकर कुचलते हुए दिख रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। पत्थसगांव में कुछ लोग सात दुर्गा पंडालों (Seven Durga Pandals) की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए नदी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार इन लोगों को कुचलते हुए निकल गई।

भूपेश बघेल ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने जशपुर की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सबके साथ न्याय होगा। ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे।

मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
पुलिस का कहना है कि कार में सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक का बबलू विश्वकर्मा है और दूसरे का नाम शिशुपाल साहू है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों मूल रूप से मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के रहने वाले हैं। यह दोनों छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रहे थे। उसी वक्त रायगढ़ रोड पर झांकी निकल रही थी। हालांकि इतनी भीड़ होने के बावजूद कार की रफ्तार कम न करना कई सवाल पैदा करता है।

बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर बीजेपी (BJP) ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय (BJP leader Amit Malviya) ने दुर्घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में हिंदू धार्मिक जुलूस के ऊपर से तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ गई। हिंदुओं पर सांप्रदायिक प्रोफाइलिंग और हमले का यह दूसरा ऐसा उदाहरण है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी भाई-बहनों (राहुल और प्रियंका गांधी) को यूपी में राजनीतिक आधार ढूंढने के लिए मदद करने में व्यस्त हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button