ताज़ा ख़बर

भिंड में भीषण हादसा: बस-डंपर की टक्कर में 7 की मौत, 13 घायल, इनमें 4 की हालत गंभीर

भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हुआ है। आज शुक्रवार को बस और डंपर की टक्कर में सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए हैं। ये हादसा भिंड के गोहाड चौराहे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। फिलहाल, मृतकों में कितने पुरुष और कितनी महिलाएं शामिल है, इसकी सूचना नहीं मिल पाई है।

भीषण हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ को अस्पताल पहुंचने पर मृतक घोषित किया गया। पुलिस द्वारा सभी मृतकों की पहचान की जा रही है। भिंड एसपी मनोज सिंह (Bhind SP Manoj Singh) ने बताया कि इस हादसे में 13 घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच हो रही है।





बढ़ती जा रही ब्लैक स्पॉट की संख्या
प्रदेश में हर साल ब्लैक स्पॉट (black spot) की संख्या बढ़ती जा रही है। 2019 में ब्लैक स्पॉट की कुल संख्या 455 थी जो साल 2020 में बढ़कर 465 हो गई। 5 जिलों में ब्लैक स्पॉट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2019 की तुलना में 2020 में 5 जिले रायसेन, सीहोर, खरगोन, देवास और कटनी में ब्लैक स्पॉट की संख्या में कमी आई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button