धर्म

हर तरफ से बरसेगा धन हफ्ते के इस दिन कटवाए बाल

हिन्दू धर्म (Hindu religion) में ऐसे हजारों नियमरों मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिसका वैज्ञानिक कारण (Scientific reason) है। जिसे आप चाहे तो धर्म से जोड़कर देख सकते है। परंपरा (tradition) की बात करे तो ये सैकड़ों-हजारों वर्षों के अनुभव के आधार पर विकसित होती हैं। बालों को काटने को लेकर भी ऐसी ही कुछ मान्यताएं हैं। आमतौर पर लोग बाल कटवाने के लिए छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार को ही सबसे सही मानते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि महाभारत (Mahabharata) के अनुशासन पर्व (Anushashan Parva) में बाल कटवाने से के लिए भी हफ्ते के दिन (Cut Your Hair On The Right Day Of The Week) बताए गए हैं और रविवार (Sunday) का दिन सूर्य का दिन है और इस दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है। आइए आपको बताते हैं किस दिन बाल कटवाना आपके लिए सुख- समृद्धि लाएगा और कौन सा दिन नाश का कारण बन सकता है।

रविवार (Sunday) के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।
सोमवार- सोमवार (Monday) के दिन बाल कटवाना अच्छा नहीं होता है। इस दिन बाल कटवाना संतान के लिए हानिकारक होता है और मानसिक दुर्बलता आती है।
मंगलवार- मंगलवार Tuesday) के दिन बाल कटवाने से आयु घटती है। इसे असामयिक मृत्यु का कारक माना जाता है।
बुधवार- बुधवार (Wednesday) का दिन नाखून और बाल कटवाने के लिए शुभ होता है। इससे धन धान्य बढ़ता है और खुशहाली बनी रहती है।
गुरुवार- गुरुवार (Thursday) के दिन बाल कटवाने से धन लक्ष्मी और संपत्ति का नुकसान होता है। इससे मान-सम्मान की हानि भी होती है।
शुक्रवार- इस दिन (Friday) शुक्र ग्रह से का प्रभाव होता है। ये ग्रह सौन्दर्य का प्रतीक है। इसलिए इस दिन बाल कटवाना बेहद शुभ माना जाता है। इससे लाभ और यश की प्राप्ति होती है।
शनिवार- शनिवार (Saturday) को बाल कटवाना बहुत अशुभ होता है। इस दिन बाल कटवाना मृत्यु का कारण माना जाता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button