भोपाल। मप्र भाजपा स्वतंत्रता दिवस से पहले यानि 11 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पार्टी ने बैठक में एक करोड़ घरों तक तिरंगा पहुंचाने का भी फैसला लिया है। हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी एक्टिव हो गए हैं। इतना ही नहीं, सीएम ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन को लेकर अहम निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने रक्षाबंधन के कार्यक्रमों को लेकर भी निर्देश दिए। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान और 15 अगस्त को जन उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी वार्ड या ग्राम में तिरंगे झंडो की कमी ना हो। उन्होंने स्व सहायता समूहों के माध्यम से शत प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों होगी। जिनमें तिरंगा यात्राएं, रैलियां, मैराथन, संगीत कार्यक्रम, कैनवास, सेल्फी और मेले शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जारी वर्षा को देखते हुए सावधानियां बरतने और आवश्यक निगरानी व मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री 10 अगस्त को श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित करेंगे। यह राशि लाड़ली बहना योजना के तहत अगस्त माह के 1250 रुपये के साथ-साथ विशेष सहायता के रूप में 250 रुपये की होगी। प्रदेश में रक्षाबंधन और सावन उत्सव के अवसर पर 10 अगस्त को 25 हजार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।