जींद (हरियाणा)। हरियाणा के जींद जिले में सोमवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां के नरवाना में एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर देर रात करीब 1 बजे हुआ। घायलों को उपचार के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैञ पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र के मछेर्दी गांव के 15 श्रद्धालु टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा करने जा रहे थे। बिरधाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टाटा मैजिक को टक्कर मार दी, जिससे मैजिक वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में पलट गया। टक्कर के बाद वाहन में सवार श्रद्धालु बुरी तरह फंस गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
राहगीरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सहायता की कोशिश की, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। सूचना पाकर नरवाना थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 50 वर्षीय रुक्मणी, 35 वर्षीय कामिनी, 55 वर्षीय तेजपाल, 50 वर्षीय सुरेश, 50 वर्षीय परमजीत, और 50 वर्षीय मुक्ति शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।