प्रमुख खबरें

हैरान करने वाला मामला: हरकत से नाराज प्रधानाध्यापक ने कक्षा दो के छात्र को छत से लटकाया उल्टा, मचा कडकंप

मिजार्पुर। उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur in Uttar Pradesh) में एक हैरान करने वाला मामला (astonishing case) सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल (private schools) में छात्र की हरकत से नाराज प्राधानाध्यापक (angry principal) ने कक्षा दो के छात्र को छत से उलटा लटका (Class II student hanged upside down from the ceiling) दिया है। इस मामले का वीडियो और फोटो वायरल (video and photo viral) होने के बाद हड़कंप म मच गया है। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है और मामले में टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह घटना मिर्जापुर के अहरौरा की है। यहां पर एक प्राइवेट स्कूल में सोनू यादव (Sonu Yadav) नाम का बालक कक्षा दो में पढ़ता है। सोनू गुरुवार को दोपहर में स्कूल से बाहर निकलकर गोलगप्पा खाने चला गया। इसकी जानकारी होने पर विद्यालय संचालक एवं प्रधानाध्यापक मनोज (School Director and Headmaster Manoj) ने सोनू को अपने पास बुलाया और दूसरी मंजिल पर ले गए। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल के बारजे से मनोज ने सोनू के पैर पकड़ कर उल्टा लटका दिया। इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। घटना के समय प्रधानाध्यापक के आसपास और बच्चे मौजूद थे।





इस दौरान बच्चे के छटपटाने और चिल्लाने के साथ माफी मांगने के बाद टीचर ने बच्चे को छोड़ा। इसी बीच पूरी घटना का फोटो खींच कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल मौके पर जा कर जांच करने और मामले में आरोपी प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे दिया।

वहीं सोनू के पिता ने बच्चे को स्कूल नहीं भेजने और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को देर शाम तहरीर दी। सोनू के पिता रंजीत ने आरोप लगाया कि पहले भी स्कूल में सोनू की बेवजह पिटाई की गई थी। पिता रंजीत की तहरीर पर पुलिस ने धारा 352 506 भा.द.वि 75 जेजे एक्ट 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं एबीएसए ने भी बच्चे का बयान लेकर बीएसए को अवगत करा दिया है। वहीं पीड़ित बच्चे के पिता रंजीत यादव का कहना है कि बच्चा गोलगप्पा खाने गया था। वहां पर बच्चों के साथ शरारत कर रहा था। इस पर टीचर ने सजा देने के लिए यह सब किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button