इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में दीपावली पर पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर भाजपा नेताओं की लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दो पहले पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दो टूक शब्दों में कहा है कि शहर की शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल नहीं बख्शा जाएगा। अगर वे मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर पूरे शहर में घुमाऊंगा। वहीं अब पटाखा विवाद मामले में भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि बच्चों के पटाखे तो साधारण चीज हैं, लेकिन 2047 में भारत अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर असली बमों से दुश्मनों को सबक सिखाने का माद्दा रखता है। उन्होंने कहा है कि यह जो जिहादी मानसिकता है, उसे समझना चाहिए कि भारत का संविधान सशक्त है। हमें कोई छेड़े नहीं, हम आंधी और तूफान हैं, वीरों के वंशज और रणधीरों की संतान हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन
हिंदू त्योहारों पर लगातार हो रहे विवादों पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि- इस तरह की समस्याएं राष्ट्रद्रोही और कुंठित मानसिकता वाले लोगों की वजह से हो रही हैं। वहीं उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर भी समर्थन जताते हुए कहा कि हमारे संत-महात्मा पूरी तरह सही हैं। सनातन में आस्था रखने वालों का ही इसमें प्रवेश होना चाहिए और गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए।