ताज़ा ख़बर

पाक परस्त दहशतगर्दों ने पुंछ में फिर की कायराना हरकत: जेसीओ समेत तीन जवान शहीद, दो घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के पुंछ जिले में गुरुवार देर रात आतंकवादियों (terrorists) ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला (attack on security forces) किया है। जिसमें एक जेसीओ समेत दो सैनिक शहीद (Two soldiers including JCO martyred) हो गए हैं। जबकि दो जवानों के घायल होने की सूचना है। आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ के कारण राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे (Rajouri-Poonch National Highway) के ट्रैफिक को जाम कर दिया गया है। दहशतदर्गों ने यह कायराना हरकत जिले के मेंढर सबडिवीजन के गुरसाई क्षेत्र में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाटादूड़ियां इलाके में की है।

एनकाउंटर में जख्मी होने के बाद दोनों सैनिकों को अस्पातल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भी यहां मुठभेड़ जारी है, लेकिन अब तक किसी आतंकी को ढेर किए जाने की खबर नहीं मिली है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस बार के हमले में 4 से 5 आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। ये सभी आतंकी संभवत: उस समूह का हिस्सा हैं, जिसने अगस्त में LOC के जरिए भारत में घुसपैठ की थी। इनके बारे में पुलिस और सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी।

इसके बाद ही सुरक्षा बलों ने 6 अगस्त को दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके बाद एक और आतंकी 19 अगस्त को मारा गया था। हालांकि अब भी उस ग्रुप में आए कई आतंकी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। इन्हीं आतंकियों ने सोमवार को मुगल रोड पर सैनिकों पर हमला किया था। यह रोड पुंछ को दक्षिण कश्मीर के ही जिले शोपियां से जोड़ता है।





जिस समय हमला हुआ उस समय सेना की 48 आरआर, 16 आरआर और LOC इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है ताकि आतंकियों को भागने का मौका न मिल सके। इसके लिए सुरक्षाबल समय-समय पर क्षेत्र में रोशनी गोलों का भी प्रयोग कर रहे हैं। उधर इस आतंकी हमले के बाद पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरनकोट से बिंबरगली के बीच सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

इससे पहले सोमवार सुबह जिले की सुरनकोट तहसील के चमरेड़ जंगल में आतंकियों की ओर से घात लगा कर किए गए हमले में सेना की 16 आरआर का एक JCOऔर चार जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद पिछले 60 घंटे से सुरक्षाबल चमरेड़ से लेकर देहरागली में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं। दोपहर को जिले के मेंढर सब डिवीजन के भाटादूड़ियां में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। शाम करीब सवा पांच बजे भाटादूड़ियां जंगल में जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान चलाते हुए पहुंचे तो आतंकियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button