ताज़ा ख़बर

ममता से मुलाकात के बाद स्वामी के बदले सुर: बोले- सभी मोर्चे पर असफल रही मोदी सरकार, दीदी की की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Rajya Sabha MP Subramanian Swamy) ने गुरुवार को मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है। स्वामी ने आज सुबह ट्वीट (Tweet) पर मोदी सरकार को फेल बताते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है। उनका यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात करने के एक दिन बाद आया है।

स्वामी ने आगे लिखा कि मोदी सरकार इकोनॉमी (economy), सीमा सुरक्षा (Border Security), विदेश नीति (foreign policy), राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दे पर फेल रही है। उन्होंने पूछा कि इन विफलताओं की जिम्मेदारी किसकी है। उन्होंने पेगासस डेटा सुरक्षा उल्लंघन के लिए केंद्र सरकार को भी दोषी ठहराया है। उन्होंने अफगानिस्तान संकट के केंद्र की हैंडलिंग को ‘फियास्को’ कहा।

वहीं उन्होंने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनजी की जमकर तारीफ की है। स्वामी ने ट्वीट में लिखा मैं जितने भी राजनेताओं से मिला या उनके साथ काम किया, उनमें से ममता बनर्जी मोरारजी देसाई (Morarji Desai), JP, राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), चंद्रशेखर (Chandrashekhar) और पीवी नरसिम्हा राव  (PV Narasimha Rao) के जैसी हैं। इन लोगों की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता है। भारतीय राजनीति (Indian politics) में यह एक दुर्लभ गुण है। वहीं भाजपा नेता से जब यह पूछा गया कि क्या वह टीएमसी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि मैं पहले ही उनके साथ हूं। पार्टी में शामिल होने की मुझे जरूरत नहीं है।

सुब्रमण्यम स्वामी हाल ही में सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर चीन हमारे परमाणु हथियारों से नहीं डरता तो हम उनके परमाणु हथियारों से क्यों डरते हैं? उन्होंने 23 नवंबर को यह ट्वीट किया। इससे एक दिन पहले उन्होंने मूल्य वृद्धि पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, वह (पीएम नरेंद्र मोदी) अर्थशास्त्र नहीं जानते हैं।”

पहले भी बोलते रहे हैं भाजपा पर हमले
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा पर पहले भी हमले बोलते आएं हैं लेकिन ममता से मिलने के बाद वे खुलकर सामने आ गए। एनडीए सरकार की दूसरी पारी में भी कोई बड़ी भूमिका नहीं मिलने से नाखुश स्वामी कुछ समय से सरकार के फैसलों की भी खुली आलोचना करने से हिचक नहीं कर रहे हैं।

ममता को बताया था सच्चा हिंदू
पिछले साल भी जब बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सियासी संग्राम अपने चरम पर था तब स्वामी ने ममता बनर्जी को सच्चा हिंदू और दुर्गा भक्त भी करार दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button