ताज़ा ख़बर

केरल में खूनी संघर्ष: 12 घंटे में दो नेताओं की हत्या से उबली राज्य की सियासत, तनावपूर्ण माहौल के बीच लगी धारा 144

अलझुप्पा। केरल (Kerala) में दो राजनीतिक हत्याओं (two political murders) से मामला गरमा गया है। खबर के मुताबिक केरल के अलाप्पुझा जिले (Alappuzha district of Kerala) में 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद से तनाव का माहौल निर्मित हो गया है। जानकारी के अनुसार अलप्पुझा में आज रविवार सुबह भाजपा नेता की हत्या (BJP leader murder) कर दी गई है, जिसकी पहचान रंजीत श्रीनिवासन (Ranjit Srinivasan) के रूप में हुई है। रंजीत ओबीसी मोर्चा के सचिव (Secretary of OBC Morcha) थे। बताया यह भी ज रहा है कि उनकी हत्या उनके घर के सामने ही कुछ लोगों ने की है।

तो वहीं इससे पहले शनिवार देर रात एसडीपीआई के नेता केएस शान की भी हत्या (SDPI leader KS Shan also killed) कर दी गई है। पार्टी ने हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था। माना जा रहा है कि एसडीपीआई नेता केएस शान के प्रतिशोध में BJP नेता की हत्या की गई है। SDPI नेता पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने स्कूटर पर मन्नाचेरी में घर लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि एक कार में आए हमलावरों ने पहले उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और नीचे गिरने पर उनपर कई बार चाकू से हमला कर दिया गया। हमले के बाद उन्हें एर्नाकुलम (Ernakulam) के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

दोनों नेताओं की हत्या के बाद राज्य में इलाके में तनाव का महौल निर्मित हो गया है। जिसे देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता सुबह की सैर के लिए निकले थे, तभी हमलावरों की आठ सदस्यीय टीम ने उन पर हमला किया और उन्हें चाकू मार दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।





एसपीडीआई नेता के शरीर पर मिले थे 40 चोट के निशान
केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के सचिव केएस शान पर हमले के बाद उन्हें अलाप्पुझा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें कोच्चि रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई। कथित तौर पर अज्ञात गिरोह के लोगों ने केएस शान पर हमला कर दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उधर, एसडीपीआई नेता की हत्या के बाद पार्टी अध्यक्ष एमके फैजी ने मामले में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) का हाथ होने का आरोप लगाया।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की निंदा
12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद कलेक्टर ने अलाप्पुझा में दो दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने अलाप्पुझा में दो राजनीतिक हत्याओं की निंदा की और कहा कि सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी। ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button