मध्यप्रदेश

इंदौर में भाजपा नेता के बेटे की हत्या पर बवाल: आरोपियों के घर पर चला प्रशासन बुलडोजर, जानें क्या बोले मनीष सिंह

इंदौर। इंदौर की महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर में बीती देर रात हुए विवाद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी गई। जिसके बाद एबी रोड पर करीब तीन घंटे तक हंगामा और चक्काजाम हुआ। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मामले में सात आरोपियों पर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक गुरुवार सुबह प्रशासन इन सातों आरोपियों के घर के अवैध हिस्से तोड़ रहा है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले परिवार के लोग रात में ही घर छोड़कर चले गए थे।

गुरुवार सुबह एडीएम पवन जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसबल महू के गूजरखेड़ा पहुंचा और यहां हत्या के मुख्य आरोपित राजा वर्मा के घरों को तोड़ने की कार्रवाई हुई। इस दौरान करीब पांच जेसीबी मशीनें और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो लोगों को इसमें अब तक हिरासत में लिया गया है। वहीं मामले में कुल सात आरोपित चिह्नित किए गए हैं।

वहीं जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्रीजी के स्पष्ट निर्देश हैं कि कहीं पर भी अपराधियों और कानून हाथ में लेने वालों को बख़्शा नहीं जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि इंदौर जिÞले में अपराधियों और कानून हाथ में लेने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एडीएम पवन जैन ने बताया है कि कल रात हुई घटना में युवक सुजीत ठाकुर की मृत्यु के बाद सात आरोपियों को चिन्हित कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिगडंबर ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष उदल सिंह ठाकुर का बेटा सुजीत ठाकुर (20) बुधवार रात अपने दोस्तों के साथ राऊ की होटल से लौट रहा था। वह साथियों के साथ अपने प्लॉट पर गया। प्लॉट पर हो रहे बोरिंग को लेकर पास रहने वाले कुलदीप पवार से सुजीत की कहासुनी हो गई। इस पर सुजीत ने महू से कुछ लोग भी बुलवा लिए। सभी ने मिलकर कुलदीप पर हमला कर दिया।





वहीं इस बीच कुलदीप की ओर से भी कुछ लोग पहुंच गए। इसी दौरान गुटीय संघर्ष की स्थिति बन गई और जमकर चाकूबाजी हुई। इसमें सुजीत के पेट और सीने में चाकू लगने से मौत हो गई। साथी ही पिंटू, वीरेंद्र, मादू चौहान, जगदीश चौहान, कुलदीप पवार और धर्मेंद्र जनवार घायल हो गए। सभी को गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाजपा नेता के बेटे हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ग्रामीणों ने लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उनसे मारपीट भी की गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। प्राथमिक जांच के बाद सात लोगों की पहचान की गई है। इनके नाम लोकेश वर्मा, मलकेस वर्मा, मन्नू कन्हैया लाल, रोहित बनबारी, भूरा सुंदर, दरसन प्रकाश और राकेश डॉन बताए गए हैं। राकेश डॉन मुख्य आरोपी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button