हटा में टला बड़ा हादसा: जन आशीर्वाद यात्रा का रथ टकराया स्वागत द्वार से, सवार थे मंत्री डंग और पूर्व MLA

दमोह। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सत्तारुढ़ दल भाजपा जनता का आशीर्वाद लेने पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। यह यात्राएं जिलों और और गांव-गांव में घूमकर जनता का आशीर्वाद ले रही हैं। इस बीच जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहा हटा में यात्रा का रथ स्वागत द्वार से टकरा गया है। राहत की बात यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक पीएल तंतवाय और उमा देवी खटीक सवार थे। इस दौरान हटा में यात्रा का रथ स्वागत गेट से अचानक टकरा गया। रथ में सवार नेताओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके बाद तुंरत रथ को रोका गया।
लिफ्ट के जरिए रथ से नीचे उतरे नेता
जानकारी के मुताबिक रथ में सवार सभी नेता लिफ्ट के जरिए रथ से नीचे आए। आपको बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। राज्य के अलग अलग जिलों में यात्रा निकाली जा रही है। इस कड़ी में गुरुवार को दमोह जिले के हटा विधानसभा के पटेरा से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत हुई। जिले के हटा विधानसभा के पटेरा से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा बांदकपुर, अभाना, बिजौरा, तेजगढ़, जबेरा होते हुए गुबरा पहुंचेगी।