प्रमुख खबरें

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का हाल जानने एम्स पहुंचे मंडाविया, पीएम मोदी ने जल्द ठीक होने की कामना

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister of India Manmohan Singh) की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कल दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया था। जहां आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) पूर्व पीएम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थित बनी है। बता दें कि एक दिन पहले बुखार और कमजोरी (fever and weakness) की शिकायत पर चिकित्सकों ने भर्ती होने की सला दी थी। बता दें कि मनमोहन सिंह कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित भी हुए थे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बुखार और कमजोरी के बाद मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट (Tweet) किया, ”मैं डॉ मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।





बता दें कि 89 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह को शुगर की भी बीमारी है। वहीं, इसी साल 19 अप्रैल को वह कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी। इससे पहले पूर्व पीएम की दो बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। उनकी पहली सर्जरी साल 1990 में यूके में हुई थी, जबकि 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बायपास सर्जरी की गई थी। पिछले साल मई के महीने में भी उन्हें बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button