25.1 C
Bhopal

इतना अहंकार ठीक नहीं, स्वाति के निशाने पर आए केजरीवाल, कहा-जिस गुंडे ने मुझे मारा, उसे बचाने वकीलों की फौज खड़ी की

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल केजरीवाल ने गुरुवार को विधासनभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी पर जमकर हमला बोला, वहीं उन्होंने जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि उनके कई नेताओं को हाल के दिनों में जमानत मिली। विधानसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने विभव कुमार का भी नाम लिया था। जिसको लेकर स्वाति मालीवाल बिफर गई है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया दी।

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे खिलाफ पीसी पे पीसी करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ है – दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे।’

इसलिए दुनिया दिख रही धुंधली
आप सांसद ने आगे लिखा, ‘हर इंसान जो आपके हर गलत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। वाह सर, वाह सर कहने वालों को पास रखने का शौक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो। इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?’

विधानसभा में यह बोले थे केजरीवाल
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में भाजपा-आरएसएस के लोग भी मानते हैं कि केजरीवाल ईमानदार है। भाजपा ने हमारे पांच बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया लेकिन आप टूटी नहीं। भाजपा के दो बड़े नेताओं को जेल में डाल दो तो इनकी पार्टी टूट जाएगी। मेरे ऊपर फर्जी केस कर दिए। फर्जी केस करके मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, बिभव कुमार को जेल में डाल दिया। पांच बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी नहीं टूटी, मजबूती से खड़ी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे