स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की रैंकिंग: छात्रावासों के संचालन में सीहोर अव्वल, शीर्ष दस में रहे यह जिले

भोपाल। सीहोर जिले ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आज प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए संचालित हो रहे छात्रावासों की 2022- 23 की रैंकिंग जारी की गई। जिसमें सीहोर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। वहीं रायसेन, देवास, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर एवं धार क्रमश: प्रथम दस शीर्ष जिलों में हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर के छात्रावासों की भी रैंकिंग जारी की गई है। यह रिपोर्ट एम.पी. एज्युकेशन पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस ने बताया कि छात्रावासों के शैक्षिक प्रदर्शन को बेहतर बनाना शासन की प्राथमिकता है। इस रैंकिंग प्रणाली को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य रहवासी सुविधाओं के साथ छात्रावासों में अध्ययन-अध्यापन की बेहतर व्यवस्थाओं हेतु स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जागृत करना है।
प्रदर्शन और कार्यक्षमता के मानकों पर जारी की गई रैकिंग
धनराजू ने बताया कि छात्रावासों के प्रदर्शन एवं कार्यक्षमता के मानकों पर रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग में स्वीकृत छात्रावासों की कार्यक्षमता के लिए 20 अंक, स्वीकृत सीटों पर नामांकन के लिए 20 अंक, छात्रावासी बच्चों के राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति में प्रदर्शन के लिए 20 अंक, ओलंपियाड में प्रदर्शन के लिए 20 अंक एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह कुल 100 अंकों में यह रैंकिंग तैयार की गई है।