मध्यप्रदेश

इंदर के बाद नरोत्तम बोले- मप्र में अब 100% क्षमता के साथ लगेंगी कक्षाएं, कभी भी आ सकता है आदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देश का ऐसा पहला राज्य जहां पर कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) की सभी पाबंदिया हटा दी गई हैं। जिसके बाद अब सभी स्कूलों को 100 फीसदी क्षमता (100 percent capacity to schools) के साथ खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने अब कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की कक्षाओं को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने भी स्कूल खोलने के संकेत दिए हैं। उनके बयान के बाद से कयास यह भी लगाए जा रहे हैं यह आदेश कभी भी जारी हो सकता है।

नरोत्तम ने आज सोवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी स्कूल 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे और इसके आदेश भी जल्द ही जारी होंगे। डॉ. मिश्रा से पूछा गया था कि कोरोना संबंधी पाबंदियों के हटने के बाद अब स्कूलों को पूरी तरह कब खोला जा रहा है। तब उन्होंने यह बयान दिया। । इससे पहले रविवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने एक बयान जारी कर कहा था कि जब परिस्थितियां खराब थीं तो आनलाइन का विकल्प चुना था। अब परिस्थितियां ठीक हैं, इसलिए पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कक्षा 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक को खोला गया था। फिर 20 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोले गए थे। इन्हें 50% क्षमता के साथ खोला गया था। कोरोना के बाद स्कूल खोलने में सभी स्कूलों में अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। कुछ स्कूल अलग-अलग दिन अलग-अलग कक्षाओं को बुला रहे हैं। कुछ स्कूलों ने टाइमिंग में लचीलापन लाते हुए आनलाइन (Online) और आफलाइन (offline) पढ़ाई जारी रखी है। इसी तरह कुछ स्कूल पूरी तरह आॅनलाइन ही पढ़ा रहे हैं।

कक्षा-1 से निचली कक्षाएं भी खुलेंगी
सबसे बड़ा सवाल था कि कक्षा-1 से निचली कक्षाओं में यानी प्ले स्कूल, नर्सरी की कक्षाएं फिर से खुलेंगी? सरकार के फैसले से लग रहा है कि इन स्कूलों को भी जल्द ही 100% क्षमता के साथ खोला जाएगा। लेकिन फिलहाल विंटर सीजन और मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूल संचालक छोटे बच्चों की क्लासेस 2 घंटे के लिए ही संचालित करेंगे। प्री-नर्सरी, नर्सरी, केजी 01 और केजी 02 के बच्चों की क्लासेस सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लगाई जाएंगी। अब बस गृह विभाग की गाइडलाइन का इंतजार है, ताकी बातें स्पष्ट हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button