योगी ने सोशल मीडिया को बताया बेलगाम घोड़ा, कांग्रेस ने कसा तंज

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया (social media) पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) से बातचीत में योगी ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा (unbridled horse) है, इसका कोई माई बाप नहीं है। उन्होंने भाजपा की आईटी सेल (IT Cell) को इससे सतर्क रहने की सलाह भी दी है और इसे कंट्रोल करने के बड़ी ट्रेनिंग की जरूरत बताई। सीएम ये बात लखनऊ में आयोजित सोशल मीडिया वर्कशॉप के दौरान भाजपा आईटी सेल के वर्कर्स और अधिकारियों से कहीं।
एक खबर के मुताबिक यूपी के CM ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए चेताया कि अगर वे सावधानी नहीं बरतते हैं तो फिर वे मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं। पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Detective Scandal) विवाद का हवाला देते हुए उन्होंने पार्टी के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया पर जवाब देने के लिए तैयार हो जाइए और किसी मुहूर्त का इंतजार मत कीजिए।
भारत में मीडिया के बदलते स्वरूप पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक वक्त था जब शक्तिशाली प्रिंट और टेलीविजन मीडिया के मालिक और संपादक हुआ करते थे, मगर सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं है। प्रिंट और विजुअल मीडिया में पहले कुछ लोग हुआ करते थे, जिनका नियंत्रण होता था, मगर सोशल मीडिया पर किसी का कंट्रोल नहीं है। इसलिए अगर आप सचेत नहीं रहते हैं तो आप मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, इसलिए इस बेलगाम घोड़े को नियंत्रित करने के लिए हमारे पास उस प्रकार का प्रशिक्षण और उस प्रकार की तैयारी बहुत आवश्यक है।
कपिल सिब्बल का पलटवार
योगी के इस बयान पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने पटलवार भी किया है। उनहोंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि योगी जी ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है और इस पर लगाम के लिए उन्होंने ट्रेनिंग और तैयारियों का आग्रह किया। इसी ट्वीट (Tweet) में उन्होंने सवाल किया कि भारत में कौन सा एक राज्य है जो बेलगाम प्रदेश है।