सभी पूर्व सैनिकों से अपील की है कि परीक्षा में अनियमितता संबंधी जो भ्रम विभिन्न माध्यमों से फैलाया जा रहा है, उस भ्रम में नहीं आयें, शासन द्वारा नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश कार्यालय, पं.दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हेतु भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण से संबन्धित मुददो पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ब्रिगेडियर ए.पी.सिंह ने कहा कि प्रकोष्ठ के समक्ष आरक्षण संबधी जो समस्याए आयी थी, उनके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर अवगत कराया गया है।
भूतपूर्व सैनिकों का चयन
बिग्रेडियर श्री ए.पी. सिंह व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय मंत्री कर्नल वी.पी. त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव सामी से भी भेंटकर भूतपूर्व सैनिकों में आरक्षण भर्ती परीक्षा परिणामों को लेकर व्याप्त रोष से अवगत कराया गया। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ब्रिगेडियर ए.पी. सिंह ने भर्ती परिक्षा में भूतपूर्व सैनिको के आरक्षण को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम पर वस्तुस्थिति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि परिक्षा परिणाम नियमानुसार ही घोषित हुये हैं, तथा सभी पात्र भूतपूर्व सैनिकों का चयन अगले चरण हेतु नियमानुसार किया गया है।
परीक्षा में अनियमितता संबंधी जो भ्रम
उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से अपील की है कि परीक्षा में अनियमितता संबंधी जो भ्रम विभिन्न माध्यमों से फैलाया जा रहा है, उस भ्रम में नहीं आयें, शासन द्वारा नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। बैठक में प्रकोष्ठ के सह संयोजक उमाशंकर आर्य, मोहित वरवंडकर, कार्यालय मंत्री कर्नल विभव त्रिपाठी, अरूण शर्मा सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।