कानून के उल्लंघन के 94 नए मामलों की जांच शुरू की सेबी ने

नयी दिल्ली । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) (Securities and Exchange Board of India) (SEBI) ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में प्रतिभूति कानून (Securities Law) के उल्लंघन के 94 नए मामलों की जांच शुरू की। यह आंकड़ा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत कम है। सेबी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट (Current Annual Report) में यह जानकारी दी गई है।
ये मामले प्रतिभूति कानून के उल्लंघन से संबंधित थे। इनमें बाजार में गड़बड़ी और कीमतों से छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2020-21 में प्रतिभूति नियमों के उल्लंघन के 94 नए मामलों की जांच की गई। इस दौरान 140 मामलों की जांच पूरी हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 161 नए मामलों की जांच शुरू हुई थी तथा 170 मामलों की जांच पूरी की गई थी।
सेबी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में कुल नए मामलों में 43.6 प्रतिशत बाजार में गड़बड़ी तथा कीमतों से छेड़छाड़ के थे।
इसके अलावा 31 प्रतिशत मामले भेदिया कारोबार के उल्लंघन (Violation of Insider Trading) तथा तीन प्रतिशत से अधिक अधिग्रहण नियमों के उल्लंघन के थे। शेष 21 प्रतिशत मामले प्रतिभूति कानूनों से संबंधित अन्य उल्लंघनों के थे।