सेक्स कांड सीडी के लपेटे में आए कर्नाटक के मंत्री का बड़ा बयान, कहा-हमारे खिलाफ दो-तीन लोगों ने रची साजिश

बेंगलुरू। कर्नाटक सेक्स सीडी कांड के लपेटे में आए कर्नाटक के पूर्व जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने बचाव में बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि दो तीन लोगों ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश की है।
उन्होंने कहा, यह मेरे खिलाफ साजिश है। मुझे चार महीने पहले सीडी के बारे में पता था। मुझे इसकी रिलीज से पहले 24 घंटे के बारे में पता था। यह एक नकली सीडी है। मुझे फंसाने की योजना दो तीन लोगों द्वारा बनाई गई थी। इस मामले में मैं और कुछ नहीं बोलूंगा। मैं उन्हें जेल जाने तक अकेला नहीं छोड़ूंगा।
पूर्व जल संसाधन मंत्री ने आगे कहा कि राजनेताओं को ऐसे ब्लैकमेल और षड्यंत्रों से बचाने के लिए एक कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं उन छह मंत्रियों की मांग का समर्थन करता हूं, जो निषेधाज्ञा की मांग करते हुए अदालत गए। मैं एचडी कुमारस्वामी और उनके परिवार को दोषी नहीं ठहराता। उन्होंने यह भी बताया कि सीडी रिलीज के ठीक बाद एचडी रेवन्ना और एचडी कुमारस्वामी ने इस मामले पर उनसे बात की थी।
बता दें सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक हक्कू होरता समिति के अध्यक्ष दिनेश कल्लाहल्ली ने रमेश जारकीहोली पर संगीन आरोप लगाते हुए एक सीडी रिलीज किया थी। इस सीडी में कथित तौर पर रमेश जारकीहोली एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं।
कल्लाहल्ली के अनुसार एक महिला ने उन्हें बताया कि जारकीहोली ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) में पीड़िता को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया और बाद में अपने वादे से मुकर गए। इस मामले के उजागर होने के बाद कर्नाटक की राजनीति में बवाल मच गया और जारकीहोली को कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।