ताज़ा ख़बर

फिर घड़ाम हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स 1027 अंक फिसलकर 53,060 पर पहुंचा, निफ्टी भी गिरा औंधे मुंह

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में बीते चार सप्ताह पहले शुरू हुआ गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी तरह आज गुवार को एक बार फिर शेयर बाजार धड़ाम हो गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 589 अंक लुढ़ककर 53,499 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी (nifty) 309 अंक लुढ़क कर 15,857 पर था। ताजा जनकारी के मुताबिक BSE का सेंसेक्स 1027 अंक फिसलकर 53,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 295 अंक तक टूट चुका है।

इससे पहले कल बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती लाभ को गंवाकर अंत में 276.46 अंक के नुकसान के साथ 54,000 अंक के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 73 अंक या 0.45 फीसदी फिसलकर 16,167 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज बाजार खुलने के साथ ही लगभग 442 शेयरों में तेजी आई, 1488 शेयरों में गिरावट आई और 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।





इन कंपनियों को झेलना पड़ा भारी नुकसान
दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और इन्फोसिस के शेयरों (Infosys shares) में भारी बिकवाली से सेंसेक्स को नुकसान झेलना पड़ा। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाल बने रहने और कच्चे तेल में उछाल से भी कारोबारी धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। यहां बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी दिनों से गिरावट का जो सिलसिला जारी रहने से निवेशकों को बुधवार तक 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं गुरुवार को आई गिरावट ने उन्हें और घाटा कराया है। बुधवार तक बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार कारोबारी सत्रों में 13,32,898.99 करोड़ रुपये घटकर 2,46,31,990.38 करोड़ रुपये रह गया था।

कल बढ़त के साथ खुला था बाजार
सेंसेक्स की शुरूआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन जल्द ही यह अपनी रफ्तार गंवा बैठा। कारोबार के दौरान यह एक समय 845.55 अंक तक लुढ़कने के साथ 53,519.30 अंक के स्तर तक आ गया था। लेकिन कारोबार के अंत में यह 276.46 अंक यानी 0.51 प्रतिशत के नुकसान के साथ 54,088.39 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.95 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 16,167.10 अंक पर खिसक गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button