ताज़ा ख़बर

त्योहारी सीजन में बाजार हुआ गुलजार: पहली बार 62 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन (festive season) में शेयर बाजार (Share Market) ने आज एक और इतिहास (History) रचते हुए एक नई ऊंचाई पर खुला। सेंसेक्स ने पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया। वहीं, निफ्टी (nifty) भी 18 हजार 600 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.17 अंकों के फायदे के साथ 62,054.76 के स्तर पर था, जबकि 80.55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 18,557.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार 459.64 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,765.59 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ था।

IRCTC के शेयर में तगड़ी तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। पिछले 5 सत्रों में यह करीब 30 फीसद चढ़कर 6284 रुपये पर पहुंच गया है। NSI पर आज 6140.30 रुपये पर खुला और साढ़े नौ बजे तक 6334 के स्तर को भी टच कर गया। शुरूआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में एलएंडटी (L&T), विप्रो (Wipro), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर थे। अगर टॉप लूजर की बात करें तो आईटीसी, एस्कार्ट्स मोटर्स, अल्ट्राटेक, आईओसी और टाइट जैसे स्टॉक्स थे।

छह शेयरों में देखने को मिल रही बिकवाली
गौरतलब है कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में खरीदारी और 6 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इनमें एल एंड टी के अलावा टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, आईटीसी के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट नजर आ रही है। बाजार को आईटी शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी तेजी बनी हुई है।





आज इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
कारोबार जगत के जानकारों के मुताबिक, मंगलवार को हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया, 5 पैसा कैपिटल, एसीसी, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, डीसीएम श्रीराम, हीडलबर्ग सीमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलैंट इनग्रेविया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मैस्टेक, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, नेल्को, नेटवर्क18 मीडिया, ओरिएंटल होटल्स, रैलीज इंडिया, राने ब्रेक लाइनिंग, शक्ति पंप्स, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील, टीवी18 ब्रॉडकास्ट आदि कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा एलएंडटी का शेयर
कारोबार की शुरूआत में ही एल एंड टी के शेयर ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया। इस वक्त यह शेयर 6,680 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि कंपनी आज तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेगी, जिसमें कंपनी का मुनाफा तय माना जा रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.1 फीसदी बढ़कर 551.7 करोड़ हो गया था। साथ ही, तिमाही नतीजों के आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 8.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी और यह 3,462.5 करोड़ से बढ़कर 3,767 करोड़ हो गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button