बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही आज ग्रीन जोन में खुले। सेंसेक्स में सुबह 821.87 अंक यानी 1.45% की बढ़त के साथ खुला। जिसके बाद सेंसेक्स 57,638.52 अंक के पार पहुंच गया।
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार की शुरूआत देख कर ऐसा लगा कि शाम को होलिका दहन से पहले बाजार ने चल रही लगातार गिरावट को जलाकर खत्म कर दिया है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही आज ग्रीन जोन में खुले। सेंसेक्स में सुबह 821.87 अंक यानी 1.45% की बढ़त के साथ खुला। जिसके बाद सेंसेक्स 57,638.52 अंक के पार पहुंच गया।
वहीं निफ्टी की बात करें तो इस माममले वह भी पीछे नहीं रहा। निफ्टी प्री-ओपन सेशन में 300 से ज्यादा अंक चढ़ने के बाद 17,202.90 अंक पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 1015 अंक की बढ़त के साथ 57,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स पर सबसे अधिक 3.05% की बढ़त एचडीएफसी के शेयर में देखी गई। जबकि निफ्टी पर ये शेयर 2.90% की बढ़त लिए रहा। इसके अलावा एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप-परफॉर्मर रहे। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर में तेजी का रुख बना हुआ है।
मार्केट कैप 260 लाख करोड़ हुआ
इसके सभी 30 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग शेयरों में नजर आ रही है। इसकेसाथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 260 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बीते कारोबारी दिन यह 256 लाख करोड़ रुपये पर था। यानी आज आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में चार लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सिर्फ दो दिनों में ही मार्केट कैप में आठ लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
बीते कारोबरी दिन आई थी जोरदार तेजी
बाजार खुलने के साथ लगभग 1676 शेयरों में तेजी आई है, 331 शेयरों में गिरावट आई है और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था और दिनभर बढ़त में कारोबार करते हुए जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1039 अंकों की बढ़त या 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 56,817 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 312 अंक या 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 16,975 के स्तर पर बंद हुआ था।